चार दिवसीय गोमुख संकल्प कलश यात्रा का राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में संत समाज कीअगुवाई में किया गया समापन
1 min read
ऋषिकेश: महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज की अध्यक्षता में समस्त संत समाज ऋषि कुमारों द्वारा गोमुख संकल्प कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत पुष्प वर्षा वैदिक मंत्रों स्वस्तिवाचन के द्वारा किया गया l
रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर द्वारा आयोजित गोमुख संकल्प कलश यात्रा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जनचेतना अभियान ऋषिकेश से गोमुख कलश यात्रा के समापन समारोह में आज प्रातः राम यक्ष तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम मैं पहुंचने पर गोमुख संकल्प कलश यात्रा का महामंडलेश्वर दया राम दास जी महाराज अध्यक्षता में ब्रह्मपुरी आश्रम में कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
इसमें राम तपस्थली आश्रम के ऋषि कुमारों द्वारा पुष्प वर्षा कर वैदिक मंत्रों के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया
गोमुख कलश संकल्प यात्रा के संयोजक रवि शास्त्री का पुष्प हार पहनाकर सभी ने स्वागत किया l
महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज ने गोमुख से लाया पवित्र जल का विधिवत पूजा अर्चना कर कलश की महाआरती की गई और सभी ने कलश पूजन किया गया ऋषि कुमारों ने स्वस्तिवाचन कर कलश की पूजा की
अवसर पर महामंडलेश्वर दया राम दास जी महाराज मनोज प्रपन्नाचार्य महंत महावीर दास आचार्य अचल कुमार पाठक सौरभ कृष्ण उपाध्याय अनिल मिश्र सुरेंद्र शर्मा अंकित भारद्वाज अमित शर्मा मनन दिवेदी अमित सक्सेना अभिषेक शर्मा प्रमोद दास जी प्रमोद दास राम पदम श्याम सिंह रामदास बलराम दास महंत जगदीश दास मनोज डंग दिनेश कोटियाल निरज राणाआदि लोग उपस्थित रहे l

