शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सहायक अध्यापिका सूरजमुखी रावत हुई सेवानिवृत्त
1 min read
, शिक्षा जगत में एक पल हमेशा याद रहता है जब किसी शिक्षक की या फिर स्कूल के छात्र-छात्राओं की स्कूल से विदाई होती है और यह पल हमेशा भावुक पल होता है l इन्हीं भावुक पल के बीच राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी मैं हिंदी की सहायक अध्यापिका सूरजमुखी रावत का आज विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा सपरिवार सम्मानित कर विदाई दी l
सूरजमुखी रावत एक ऐसी शिक्षिका है जो कि वाणी से मृदुभाषी हैं अपने सौम्य स्वभाव के कारण उन्होंने अपने सहयोगियों व छात्र-छात्राओं के बीच अमित छाप छोड़ने का प्रयास किया जिसकी जितनी भूरी भूरी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विभोर भट्ट ने अपने संबोधन में सहायक अध्यापिका सूरजमुखी रावत की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमती रावत व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ मृदुभाषी रही तथा उन्होंने अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा किया तथा अपने सहयोगियों के साथ परस्पर समन्वय बनाकर रखा इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। प्रधानाध्यापक विभोर भट्ट ने कहा कि आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी ।
इस अवसर पर जू हां स्कूल के प्रधानाध्यापक थपलियाल ््रा प्रा वि की प्रधानाध्यापिका मीना ध्यानी ,मदनपाल ,विकास भट्ट सचिन पटेल प्रीतम बिष्ट राजेश गुसाईं राजेश गुसाईं विमल चौधरी नीमा देवी पंकज रावत सुनीता डोबरियाल मंगलेश कुमार भोजनमाता जितेंद्र सिंह जितिन सिंह हिमांशु रावत शैलेन्द्र डोबरियाल आदि सभी ने गमगीन हो विदाई दी ।
अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्रीमती सूरजमुखी रावत ने द्वारा सभी बच्चों को बैग पाठ्य सामग्री सहित मिठाई वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती सूरजमुखी रावत के पति राजेश सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l

