अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज की अध्यक्षता में एक सामूहिक संतो द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
1 min read
ऋषिकेश ,: आज सच्चिदानंद आश्रम किशन घड़ी में अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज की अध्यक्षता में एक सामूहिक संतो द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
बैठक का संचालन कर रहे तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज
बैठक में सभी संत समाज ने बैकुंठ वासी महामंडलेश्वर व्याकरणचार्य वेदांताचार्य स्वामी सच्चिदानंद महाराज को उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के सभी संतो ने उनकी मूर्ति पर पुष्प हार एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज ने कहा कि आज के परिवेश में जहां उत्तराखंड की तपोभूमि ऋषिकेश जिसे तीर्थ नगरी भी कहा जाता है वही आज जगह जगह तीर्थ स्थानों पर शराब की दुकानें मास अंडा खुलेआम परोसा जा रहा है संत समाज ने रोष प्रकट करते हुए सभी संत समाज को एकजुट कर इसका विरोध किया जाएगा जिससे कि हमारे आने वाली युवा पीढ़ी इस नशा से बच सके
सरकार द्वारा जगह जगह पौराणिक स्थानों पर मधुशाला खुले जाने पर मठ मंदिरों का भी अस्तित्व नहीं रह गया है संत समाज आज के परिवेश में बड़ा दुखित है अगर सरकार की ओर से मांस मजदूरों पर रोक नहीं लगाई गई तो संत समाज सड़क पर उतर कर विरोध करने पर मजबूर होगा और अनिश्चित काल के लिए अनशन पर भी बैठेगा जब राजा ही धृतराष्ट्र बन बैठा हो तो कृष्ण को सुदर्शन चक्र उठाकर निकलना ही पड़ेगा या तो परशुराम बनो या फिर धृतराष्ट्र बने अपनी आंखों के सामने देखते रहो
अब ऐसा नहीं चलेगा
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज स्वामी चेतन स्वरूप महाराज स्वामी श्याम स्वरूपानंद महाराज स्वामी ज्ञानेंद्र गिरी स्वामी शिवानंद स्वामी सच्चिदानंद स्वामी राम चेतन स्वामी राम कृपालु स्वामी महाप्रसाद स्वामी रामानंद स्वामी अखंडानंद सरस्वती स्वामी रामचंद्र गिरी स्वामी आलोक हरि गिरी महाराज स्वामी करुणा शरण स्वामी शांताराम मोनी बाबा स्वामी कृष्णानंद आदि संत उपस्थित रहे

