जनपद में हल्के बादल छाए है , विद्युत व्यवस्था सुचारू, ग्राम पसर तलाई दोगी में पेयजल लाइन क्षति होने से बाधित है, 3 राज्य मार्ग और13 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध
1 min readजिला आपदा परिचालन केन्द्र टिहरी गढ़वाल दैनिक रिपोर्ट के अनुसार
जनपद में हल्के बादल छाए है।
जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत विद्युत व्यवस्था – *जनपद क्षेत्रान्तर्गत विद्युत सुचारू है।*
जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत पेयजल व्यवस्था- *तहसील बालगंगा के ग्राम सेम बसर व तहसील नरेंद्रनागर के ग्राम पसर तलाई दोगी में पेयजल लाइन क्षति होने से बाधित है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।*
जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क मार्गों की स्थिति-
1-राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 2 में वाशआउट होने से अवरुद्ध है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
2-ग्रामीण मार्ग मरोड़ा-बनाली-कुण्ड किमी 6 में वॉशआउट से अवरुद्ध, जहां पर पुल निर्माण होना है, की कार्यवाही गतिमान है।
3- ग्रामीण मार्ग इठारना-कुखई किमी 6 व 7 में भारी मलवे से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
4-ग्रामीण मार्ग झाला- कोटी किमी 1 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध, सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
5-आरकेके मार्ग से रगड़ गांव ग्रामीण मार्ग किमी 4 से 8 तक अवरुद्ध, सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
6- ग्रामीण मार्ग बूढाकेदार-पिनस्वाड किमी 13 से 18.5 में मलवा व वॉशआउट, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
7-ग्रामीण मोटर मार्ग गूलर-सालब-भगवासेरा किमी 6 व 7 में मलवा आने से अवरुद्ध है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
8-ग्रामीण मार्ग बागी-सिलारी मय हलेथ किमी 9 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
9-ग्रामीण मार्ग धोपडधार-समणगांव किमी 4 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
10- ग्रामीण मार्ग घुत्तू-गवाणा-तल्ला से सुरठी बेंड से मेंड़ सिंदवाल में किमी 2,3,5 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
11-ग्रामीण मार्ग चम्बा-धरासू मार्ग से नवागांव मार्ग पर किमी 1,3,6 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
12-ग्रामीण मार्ग खोला-मुसमोला के किमी 5 में मलवा आने से पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
13- राज्य मार्ग 76 गुल्लर-नई-सिलगणि-मठियाली-पसरखेत-गजा-शिवपूरी किमी 50 में वाशआउट होने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
14. ग्रामीण मार्ग कांडीखाल सिलोड किमी 2 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
15. ग्रामीण मार्ग निरीक्षण भवन देवप्रयाग किमी 1 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
16. राज्य मार्ग-74 लक्ष्मोली हिसरीयाखाल किमी 28 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
*कुल 03 राज्य मार्ग व 13 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।*
🌧☔🔥🚒🚁🚑🌧☔🔥🚒🚁
किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना कृपया तत्काल निम्न सम्पर्क नम्बरों पर देने का कष्ट करें:-
*जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल-*
*01376-234793,*
*01376-233433,*
*9456533332,*
*8126268098,*
*7465809009,*
*7983340807.*
कृपया, इन सम्पर्क नम्बरों को अपने फोन में सेव करने का कष्ट करें।

