जनपद में दिनांक 26 जुलाई 2022 को कारगिल दिवस को ‘शौर्य दिवस‘ के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा।
1 min readसू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 20 जुलाई, 2022
जनपद में दिनांक 26 जुलाई 2022 को कारगिल दिवस को ‘शौर्य दिवस‘ के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.कर्नल जी.एस. चन्द (अ.प्रा.) ने बताया कि आगामी दिनांक 26 जुलाई 2022 को जिला प्रशासन के तत्वधानों से कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में प्रातः 900 बजे से प्रारम्भ होगा। यहाँ पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पण एवं श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों की वीर नारियों/ आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जनपद के पूर्व सैनिकों से युद्ध स्मारक नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया है।

