धनोल्टी में तहसील दिवस में कुल 13 शिकायतें विभिन्न विभागों से प्राप्त हुई, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
1 min read
सू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 19 जुलाई, 2022
आज तहसील सभागार धनोल्टी में उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजित किया गया। तहसील दिवस में कुल 13 शिकायतें विभिन्न विभागों से प्राप्त हुई, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान दैवीय आपदा के सीजन में कोई भी कर्मचारी अधिकारी अपना मुख्यालय कदापि ना छोड़ें तथा दैवीय आपदा की किसी भी स्थिति में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित को अपने स्तर से यथाशीघ्र मदद पहुंचाना सुनिश्चित करें।

