गुनोगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर गुनोगी के समीप एक 407 ट्रक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ
1 min read: तहसील टिहरी के थाना चम्बा क्षेत्र अंतर्गत चंबा- आराकोट- गुनोगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर गुनोगी के समीप एक 407 ट्रक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एक व्यक्ति जिसको खाई से निकाला गया वह मृतक है तथा दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।
वाहन में कुल 2 व्यक्ति थे। थाना चम्बा, 108 मौके पर, खोज बचाव कार्य गतिमान। दोनों मृतक।
1-भगवान दास पुत्र रतन दास उम्र-36 वर्ष, ग्राम ठेलारी पो0 नागणी-मृतक।
2-मंगल दास पुत्र रतन दास उम्र-45 वर्ष, ग्राम किरगणी पो0 चम्बा- मृतक।
ट्रक सं-UK07CC-1022 चम्बा से गुनोगी जा रहा था।

