राज्य सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने पर देवभूमि वरिष्ठ जन कल्याण समिति की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
1 min read
ऋषिकेश 30 जून।
राज्य सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने पर देवभूमि वरिष्ठ जन कल्याण समिति की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर राज्य सरकार में कैबिनट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
गुरुवार को क्षेत्र रोड स्थित बाबा काली कमली में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के हैं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि के सिद्धांत पर हुए देवभूमि उत्तराखण्ड का सर्वांगीण विकास ही हमारी सरकार का एकमात्र विकल्प रहित संकल्प है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में सर्वांगीण विकास हो रहा है। कहा कि वर्ष 2025 तक हमारा प्रदेश पूरे देश में विकास की नई गाथा लिखेगा। विकल्प रहित संकल्प को लेकर चलते हुए हमारे युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को प्रगतिशील राज्य बना रहे हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की धारा बहे, का संकल्प लिया है। उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी किया। कहा कि जनता ने चार बार के मिथक को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दोहराया।
उन्होंने कहा कि 100 दिन पूरे होने पर राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को सम्मानित कर रही है। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने सुंदरकांड पाठ में भाग लेते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान डॉ अग्रवाल को समिति को सम्मानित किया।
इस मौके समिति के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश मुदगल, महासचिव नरेश गर्ग, संस्थापक हरीश धींगड़ा, कोषाध्यक्ष मदन वालिया, वेद प्रकाश, सुरेंद्र कक्कड़, हिमांशु एरन, नवल कपूर महंत लोकेश दास, केएस राणा सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

