प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आगामी 6 जुलाई 2022 को जनपद टिहरी गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम तय
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 28 जून 2022
प्रदेश के वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुर्नगठन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आगामी 6 जुलाई 2022 को जनपद टिहरी गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम नियत है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि 6 जुलाई 2022 को जिला कार्यालय सभागार नई टिहरी में 12 बजे मध्यान्ह् को जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में आहुत की गयी है। बैठक को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील तथा सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त नियत तिथि को ससमय बैठक में पूर्ण तैयारियों के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

