एक और निर्धन परिवार की कन्या की शादी मे सहयोग
1 min read
अपने लिए जिए तो क्या जिए ,ए दिल तू जी जमाने के लिए ,इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कुछ युवा साथी जिन्होंने समूण फॉर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट बनााक जरूरतमंद गरीबों की सेवा करने का कदम उठाया और इस कदम में उन्होंने लोगों का दिल जीता है बहुत ही कम समय में इस ट्रस्ट द्वारा समाज हित में जो कार्य किए गए, वह उत्कृष्ट ही नहीं बल्कि सामाजिक स्तर पर सराहनीय कदम है l
चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या निर्धन परिवार की कन्या की शादी मे सहयोग करना हो, समूण फॉर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट पिछले डेढ़ शाल से ऐसे पुनित कार्यों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आता है उत्तराखण्ड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की समूण फॉर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट के प्रति दिन प्रतिदिन विश्वास बढ़ता ही जा रहा है और ट्रस्ट भी जरूरतमंद लोगों के विश्वास पर अभी तक पूर्ण रूप से खरी उतरी है l
इसी कड़ी मे जनपद रुद्रप्रयाग ग्राम गैठाणा की एक अत्यंत निर्धन परिवार श्रीमती गंगा देवी (धर्मपत्नी स्व. श्री सूरत सिंह मेंगवाल) ने कन्या की शादी मे सहयोग के लिए संस्था से आग्रह किया जिस पर संस्था ने परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्था के सदस्य श्रीकांत नौटियाल के अमूल्य सहयोग से जरूरतमंद परिवार तक शादी की संपूर्ण खाद्य सामाग्री संस्था के सयुंक्त सचिव वंदना रावत के माध्यम से परिवार तक पहुंचाया गया।
समूण ट्रस्ट इस पोस्ट के माध्यम से सर्वप्रथम श्रीकांत नौटियाल जी व धरातल पर निरंतर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही संस्था की सयुंक्त सचिव वंदना रावत जिनके अमूल्य सहयोग से एक और निर्धन परिवार की कन्या की शादी मे संस्था सहयोग करने मे सफल हुई है।अभी तक समूण ट्रस्ट 14 निर्धन परिवार की कन्याओं की शादी मे सहयोग कर चुकी है और आगे भी सहयोग निरंतर करते रहेगी।

