मठियाली ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से कीअपनी सुरक्षा की मांग
1 min read
मुनी की रेती ; ग्रामसभा मठियाली की ग्राम प्रधान श्रीमती रीता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार किए जा रहे अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं तथा जिलाधिकारी से अपनी सुरक्षा की मांग की है तथा उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की तथा पेयजल निर्माण कार्य को अविलंब रोकने व कार्य की जांच की मांग की है तथा ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए पत्र में कार्यवाही करते हुए प्रभारी अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तथा कार्यालय को अवगत कराने को कहा है l
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहां है कि कुछ असामाजिक तत्व विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर जिसमें पूर्व प्रधान भी शामिल है पर आरोप लगाया कि गांव मैं जो पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई थी उसे उखाड़ दिया गया और जिन लोगों को पेयजल का लाभ दिया जाना था उन्हें वंचित किया जा रहा है l ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि जब इन लोगों का गांव वासी विरोध करते हैं तो यह लोग भोले भाले गांववासियों को जेल में डालने की धमकी देते हैं जिससे गांव वाले डरे हुए हैं तथा इनके खिलाफ बोल नहीं पाते हैं किंतु इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ गांव वालों द्वारा प्रधान को एक पत्र दिया गया है है जिस पत्र को भी प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है l

