सात दिवसीय क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।
1 min read
सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित सात दिवसीय क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला दिनांक 23 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष एवं मेलाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।
23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक आयोजित मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं, 26 जनवरी को सामूहिक झंडारोहण कार्यक्रम, कबड्डी प्रतियोगिता, मांगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
मेले का मुख्य आकर्षण वैदिक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायक सगुन उनियाल, कांति चौहान, विनोद बिजल्वाण, रमेश उनियाल ,विवेक नौटियाल ,विनोद सती, अमन खरोला ,धनराज शौर्य ,विजय पत एवं लोक गायिका अनीशा रागड, सोनम आदि प्रसिद्ध लोक गायको द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
मेला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि इस बार मेले में स्थानीय कलाकारों व बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्र के होनहार बच्चों व प्रतिभावान कलाकारों को मौका दिया जाये ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आ सके तथा मेल को सुंदर एवं भव्य बनाने प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार के मेले को प्लास्टिक मुक्त मेले की थीम पर आयोजित करने का निर्णय लिया है तथा उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें ।

