January 22, 2026

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मराल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

1 min read

जनपद मुख्यालय पौड़ी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता कार्यक्रम 2025 -26 के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मराल के छात्र-छात्राओं कुoअनामिका कुoइशिका कुo अवनि कुoमानसी,आदित्य हिमांशु,कुoजानवी और कुo खुशबू.ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त हुआ व बहुत कम संसाधन होने के उपरांत भी प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा ।

इस इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोहर लाल जोशी अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय रावत,प्रधान प्रतिनिधि रणजीत पयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य माया भंडारी सचिन पयाल वआशीष पयाल,मदन पयाल व अन्य ग्रामीणों व मातृ शक्ति ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया व सभी अध्यापकों का बच्चों के मार्गदर्शन के लिए आभार भी जताया!!

You may have missed

Breaking News