नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से वार्ड सेग्रीगेशन लीग के तहत प्रत्येक वार्ड में सेग्रीगेट कूड़ा देने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।
1 min read
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से वार्ड सेग्रीगेशन लीग के तहत प्रत्येक वार्ड में सेग्रीगेट कूड़ा देने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने पालिका के समस्त 11 सभासदों और क्षेत्र की जनता से इस लीग में बढ़-चढकर प्रतिभाग करने की अपील की है।
सोमवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल के मुनिकीरेती पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी टिहरी, पालिकाध्यक्ष, स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर चंद्रवीर पोखरियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी व सभासदों ने संयुक्त रूप से वार्ड सेग्रीगेशन लीग का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वार्डों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को सेग्रीगेशन के बारे में अधिक जागरूक किया जा सकता है।वार्ड सभासदों व क्षेत्रीय जनता से इस लीग में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की अपील की। इसके बाद सभी ने स्थानीय लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ गंगा घाट किनारों व आस्था पथ पर सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें डेढ कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी पेंटिंग के माध्यम से आस्था को सजाया।
मौके पर सभासद विनोद खंडूड़ी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी, रामपाल भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, दर्शनी भंडारी, मीना मंदवाण, अंकिता शर्मा, धनेश्वरी पयाल, ऋषिकेश गंगा आरती के प्रबंधक हरिओम शर्मा आदि उपस्थित थे।

