उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने संगठन के विस्तार के लिए ताकत झोंकी।जल ,जंगल ओर जमीन सहित भू कानून आदि के लिये लड़ाई जारी रहेगी
1 min read
मुनि की रेती, स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी की कर्मस्थली ओर उत्तराखण्ड का प्रवेश द्वार पर उक्रांद घर घर से जनता से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और प्रदेश को नुकसान पहुँचाने वाले सत्ता में सवार भाजपा-काँग्रेस को बेनकाब कर जनता के हक हकूक सहित तमाम मुद्दों पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा।उक्रांद के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता सरदार सिंह पुण्डीर ने कहा कि जनता के मूलभूत सुविधाओं, जल, जंगल, जमीन और भू कानून हो या मूलनिवास पर हमने सड़को से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ने की मुहिम जारी रखी है उक्रांद ने बुरे दौर को भी देखा है।
ऋषिकेश के होटल तुलसी में आयोजित बैठक में 1 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम 14 बीघा रामलीला मैदान में आयोजित करने की योजना के फलस्वरूप संगठन को मजबूती देने ओर हर वर्ग के लोगो को जोड़ने पर बल दिया गया ।बैठक में सरदार सिंह पुंडीर ने अपने पुराने दिग्गज इंद्रमणी बडोनी, त्रिवेंद्र पंवार, दिवाकर भट्ट,काशी सिंह ऐरी सहित सभी को याद कर उनके योगदान को याद कर उनके संघर्ष को बताने का कार्य किया।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिये सबसे बड़ा मंत्र अनुशासन , समर्पण और त्याग होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि बैठक जब भी बुलाई जाय तो सभी कार्यकर्ताओं को समय से सूचित कर उन्हें जिम्मेदारी दी जानी जरूरी है। बैठक में युवा और वैवाकी से अपनी बात रखने वाले सजंय सिलस्वाल ने कहा कि वो पूर्व में जिस संगठन से जुड़े रहे है उन्होंने उससे अलग रहने और वँहा से त्यागपत्र दे दिया है जिसका खुलासा उन्होंने इस बैठक में देकर उक्रांद के प्रति अपना रुख स्पष्ट किया है।सिलस्वाल ने कहा कि शोशियल मीडिया के माध्यम से हम संगठन को व्यापकता सहित जन जन तक अपनी बात पहुंचा सकते है। उन्होंने युवा वर्ग को अधिक से अधिक जोड़े जाने पर बल दिया और कहा कि युवाओं को सहनशील होना जरूरी है।सत्ता में बैठे लोग निकुंश हो गए है लगता है अगला चुनाव पुलिस प्रशासन की मदद से सरकार येन केन प्रकारेण सत्ता पाने के लिये लड़ेगी जिसके लिये अभी से रणनीति बनानी जरूरी है। इस बैठक में देवेंद्र दत्त जोशी ने कहा कि प्रसार प्रचार का दौर है और फिर मजबूती के लिये हमें भी इसमें जोर देना होगा। खारास्रोत शराब ठेके के विरोध में मुख्य भूमिका निभाने वाले कर्मयोगी विकास रयाल ने कहा कि 82 दिनों से सरकार से हम जनता की आवाज बनकर नशे के अवैध व्यापार को बंद करने का अनुरोध कर रहे है किन्तु सरकार इस बारे में मौन है और उत्पीड़न की कार्यवाही लगातार हो रही है।इस पर अंकुश लगे तो एक क्षेत्रीय दल का मजबूत होना जरूरी है जिसके लिये दशकों से उक्रांद जनता की आवाज बना है।
बैठक में ऋषिकेश पार्षद सुरेंद्र भण्डारी ने कहा कि वक्त की मांग है अपने हक हकूकों ओर पहाड़ की अस्मिता के लिये जरूरी है कि उक्रांद को व्यापकता प्रदान की जाय ।घर घर जाकर सम्पर्क कर जनता को जोड़ने का कार्य हो। बैठक में अनेक वक्ताओं ने अपने सुझाव, विचार रखे जिसमे प्रसार-प्रचार, 1 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में भड्डू की दाल , भात का कार्यक्रम, शोशियल मीडिया का इस्तेमाल, अपने अपने घर परिवार ओर मित्रों को भी सदस्यता प्रदान करना जरूरी है।
सूत्रों से मिली सूचना जिसकी उक्रांद ने अभी पुष्टि नही की है 1 फरवरी को भारी संख्या में युवा उक्रांद में शामिल होकर सरकार के लिये मुसीबतें पैदा कर सकते है जिनमे कर्मयोगी विकास रयाल, सन्दीप भण्डारी, सजंय सिलस्वाल ओर गूलर गज्जा, पावकी देवी के अनेक युवा उक्रांद की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
बैठक में रंजना प्रंदियाल, संगीता उनियाल, ललिता राणा,रेशमा पैन्यूली, शशि बंगवाल,ऋषि राणा, क्रान्ति गुंसाई,कुंदन सिंह राणा,विपिन रावत,उक्रांद के समर्पित मुकेश पाठक,महिपाल पुंडीर, आशुतोष मैठाणी, मनीष चौहान, मदन सिंह राणा,,गौतम रयाल, विजेन्द्र चौहान,कर्ण सिंह बर्थवाल,सुखपाल सिंह,सजंय रावत,जय सिंह, अनुज कुमार,मातवर सिंह,रविन्द्र राणा,मनीष चौहान,चैन सिंह कैंतुरा,संगीता उनियाल,शोभा, विजय लक्ष्मी, प्रमिला रावत,सुशील रावत ,गुड्डी देवी,रक्षपाल सिंह साजन, रमेश जेठूरी, शान्ति गुंसाई आदि उक्रांद कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक में उक्रांद के मजबूत स्तम्भ सुरेंद्र सिंह भण्डारी ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय देकर आगामी कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत कर बैठक का संचालन किया इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर 1 फरवरी 2026 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को सहयोग देने की अपील की है।2027 चुनाव के लिये उक्रांद प्रदेश में अपनी पूरी ताकत के साथ पूरे मनोबल से मैदान में आ गया है।इससे काँग्रेस ओर भाजपा में सेंध मारी की सम्भावनाओ को नकारा नही जा सकता है ।इसका व्यापक असर दोनों दलों पर निश्चित रूप से पड़ेगा।

