श्री राम जन्मभूमि महोत्सव का शुभारंभ
1 min read
ऋषिकेश
ऋषिकेश दिनांक 18 जनवरी 2026 यहां पुष्कर मंदिर रोड़ के समस्त व्यापारी गण एवं पल्लेदार संघ की ओर से चार दिवसीय श्री राम महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ जिसमें भगवान श्री राम परिवार का हनुमान जी सहित विधिवत् पूजन किया गया
महोत्सव की आज मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुनि की रेती
ढालवाला की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजलवाण थी उन्होंने कहा कि श्री राम हमारे आराध्य हैं और उनके जीवन से हमें नीति, धर्म, राम राज्य की स्थापना का आदर्श ग्रहण करना चाहिए
उन्होंने इस आयोजन के लिए व्यापारी संगठन एवं पल्लेदार संघ का भी धन्यवाद किया महोत्सव के आयोजन में श्री मधुसूदन अग्रवाल, प्रवीण कुमार एवं यश कालरा बताया कि यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा जिसमें सुंदरकांड ,भजन संध्या, और 22 तारीख को विशाल भंडारा समस्त नगर वासियों के लिए आयोजित किया जाएगा श्री यश कालरा ने बताया कि 22 जनवरी शाम 6:00 बजे आरती रंग उत्सव फूलों की होली एवं अयोध्या में भव्य महोत्सव के रूप में आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है महोत्सव में पूजन एवं संचालन आचार्य श्री रामकृष्ण पोखरियाल एवं पं0 श्री शुभम बहुगुणा ने किया।
इस अवसर पर विपिन शेट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मदन शर्मा मद्दी भाई, अनिल कोहली ,राजीव मोहन श्री राधे साहनी, अग्रवाल और यश कलर मधुसूदन अग्रवाल राजेश मौर्य रतन गोयल आदि ने सहयोग किया।

