December 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 01 दिसंबर,2025

देवप्रयाग ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवका ने स्वास्थ्य सेवाओं में प्राप्त किए 89.47% अंक”

 

टिहरी गढ़वाल, दिनांक — आयुष्मान आरोग्य मंदिर, देवका (ब्लॉक देवप्रयाग) ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए NQAS प्रमाणन प्राप्त किया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य  सेवाओं की गुणवत्ता, सतत सुधार की प्रतिबद्धता तथा मरीज-केंद्रित सेवा प्रदान करने की दिशा में देवका स्वास्थ्य सुविधा की महत्वपूर्ण सफलता है।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ श्याम विजय ने इस उपलब्धि पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजना गुप्ता एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवका की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रमाणन स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों और टीम के समर्पित कार्य का परिणाम है। उन्होंने देवका के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एoनoएम तथा सभी सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के लिए गौरव की बात है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी ने जिला गुणवत्ता टीम (District Quality Team) की भी विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने मार्गदर्शन, मॉनिटरिंग और तकनीकी सहयोग देकर इस प्रमाणन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जिला गुणवत्ता टीम का समर्पित प्रयास ही इस उपलब्धि का मूल कारण है।

 

साथ ही, सीएमओ टिहरी ने जिले के अन्य ब्लॉकों की स्वास्थ्य सुविधाओं से भी अपील की कि वे भी NQAS प्रमाणन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और अधिक प्रभावी बनाएं। देवका की सफलता सभी स्वास्थ्य इकाइयों के लिए प्रेरणास्रोत है।

 

You may have missed

Breaking News