December 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

फील्ड मार्शल स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की श्रद्दांज्जलि यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

1 min read

 

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की श्रद्दांज्जलि यात्रा को आज देहरादून उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय से शुरू कर नगर के प्रमुख स्थलों में उनके समर्थकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर डोईवाला, भनियावाला, रानीपोखरी, डांडी के बाद स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी चौराहे पर उनके सैकड़ो समर्थकों ने उन्हें अपने श्रध्दा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । इस शोकाकुल अवसर पर उनकी आत्मा शान्ति सहित प्रभु श्री के चरणों मे उन्हें स्थान देने की प्रार्थना की गई ।

इस श्रद्दांज्जलि यात्रा में उमड़ा जनसैलाब 12 बजे से इंद्रमणी बडोनी चौक पर खड़ा रहा किन्तु जगह जगह यात्रा को जनसमूह की उपस्थिति में उक्रांद केंद्रीय नेतृत्व को रोकना पड़ा है जिस कारण काफी विलम्ब से यात्रा स्वर्गीय बडोनी चौक में पहुँची।स्वर्गीय दिवाकर भट्ट को अपनी पुष्पंजजली सहित श्रद्दांज्जलि अर्पित करने वालो में मास्टर दिनेश चन्द्र, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सैनानी के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल, राजीव पंवार, संगीता उनियाल, मनीष डिमरी, विमला बहुगुणा, बुलक सिंह पंवार(सम्राट),शोभा चन्दोला, सावन चन्द्र रमोला, राजपाल सिंह, युध्दवीर सिंह चौहान, सुमित्रा बिष्ट, लक्ष्मी कठैत, कमला गैरोला, लक्ष्मी बुडाकोटी, मदन सिंह राणा सहित उक्रांद के कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अनुसार यात्रा का आज रात्रि पड़ाव रुद्रप्रयाग में है ओर 5 दिसम्बर को यात्रा ऋषिकेश में रात्रि अवस्थान करेगी और 6 दिसम्बर को स्वर्गीय दिवाकर भट्ट जी के निवास पर तेहरवीं पर तब्दील होकर विराम लेगी। इस यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर उक्रांद जन समर्थन पाने के लिये पूरी तरह से लामबन्द होकर जनता से जोड़ने की कवायद को आगे बढाने के लिये कटिबध्द दिख रहा है।

You may have missed

Breaking News