December 1, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट  के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

1 min read

 

ऋषिकेश, दिनांक —25 नवंबर 2025

 

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट  के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दिवाकर भट्ट जी के निधन का समाचार पूरे उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। राज्य निर्माण आंदोलन में उनका संघर्ष, समर्पण और योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने उत्तराखंड की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा हेतु लंबे समय तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

उन्होंने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि—

“मैं दिवाकर भट्ट जी  के निधन से अत्यंत व्यथित हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पावन आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Breaking News