December 1, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राजकीय पेंशनर्स संगठन हिंडोलाखाल के जबर चन्द कुमाई अध्यक्ष व त्रिलोक सिंह बागडी सचिव बने

1 min read

 

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड शाखा हिंडोलाखाल का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जबर चन्द कुमाई,त्रिलोक सिंह बागडीसचिव,नवल सिंह पंवार कोषाध्यक्ष तथा प्रेमसिंह बागडी संरक्षक सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गये।सुन्दर सिंह चौहान की अध्यक्षता में शाखा का गठन हुआ।अधिवेशन में चुनाव अधिकारी शूरवीरसिंह चौहान व पर्यवेक्षक कुसुम शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह कृषाली ने कहा कि संगठन में में हिण्डोलाखाल शाखा का गठन होना प्रदेश संगठन के लिए खुशी का पर्व है।इस शाखा के गठन से प्रदेश संगठन को मजबूती मिलेगी।कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड धारकों व सदस्य पेंशनरों की समस्याओ के समाधान व हितों के लिए प्रदेश संगठन संघर्ष के लिए सदैव तत्पर है।*

*31हजार पेंशनर्स जो गोल्डन कार्ड से बंचित हैं उन्हे पुन: एक बार योजना से जोड़ने के लिए कैबिनेट में इस माँग को पूरा करने के लिए रखा जाए। इसी के साथ प्रदेश के सभी छोटे बडे अस्पतालों को गोल्डन कार्ड की सुविधा से जोड़ा जाए। अधिवेशन में जबर सिंह पंवार,सत्यें सिंह बिष्ट , सुन्दरलाल,दयालसिंह बिष्ट, वीर चन्द कुमाई ,बख्तावर सिंह, सुरेश तिवाड़ी सन्ता सिंह रावत ,सुन्दर सिंह जयाडा आदि अनेक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।*

 

Breaking News