November 8, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर युवाओं के लिए रोजगार और उम्मीदों का मंच बना कोटद्वार*

1 min read

 

 

*कोटद्वार में जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न, 343 ने कराया पंजीकरण, 67 युवाओं का अंतिम रूप से चयन*

 

*स्वरोजगार से सशक्त होगा उत्तराखंड : विधानसभा अध्यक्षा*

*सूचना/पौड़ी/08 नवम्बर, 2025:*

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

 

विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने रोजगार मेले में लगे स्टाॅलों का निरीक्षण करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया।

 

रोजगार मेले में 16 कंपनियों व एक दर्जन से अधिक विभगों ने विभागीय योजनाओं के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 343 युवक-युवतियों ने कंपनियों में नौकरी हेतु पंजीकरण करवाया जिनमें 67 आवेदकों का चयन हुआ।

 

विधनसभा अध्यक्षा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को नमन करते हुए राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सरकार की रोजगार सृजन और पलायन रोकथाम के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना आवश्यक है।

 

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। रोजगार मेले में सेवायोजन, श्रम, लीड बैंक, परिवहन, कृषि, उद्योग एवं निर्वाचन विभागों ने आगंतुकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रचार- साहित्य का वितरण भी किया।

 

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से एक ही स्थान पर युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

 

इस अवसर पर मुख्य सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन उत्तम कुमार, जी.एम. डी.आई.सी सोमनाथ गर्ग, कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल से डॉ. ऋचा जैन के अलावा महाविद्यालय के अध्यापक, अधिकारी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

You may have missed

Breaking News