November 3, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने श्रीमती उमा देवी रावत के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया

1 min read

*सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला में एक शोक सभा आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता शूरवीरसिंह चौहान ने की।शोक सभा में संगठन के विधि सलाहकार सत्येंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी श्रीमती उमा देवी रावत के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णानंद घाट पर किया गया। उनके दोनों पुत्र अनिरुद्ध और अखिलेश ने चिता को मुखाग्नि दी।

शोक व्यक्त करने वालों में विरेंद्र सिंह कृषाली, शूरवीर सिंह चौहान,जबर सिंह पंवार,खुशहालसिंह राणा,गोपाल दत्त खण्डूडी,हृदयराम सेमवाल,सम्पूर्णा नन्द रतूडी,उत्तमसिंह असवाल,धनसिंह रांगड,देवेन्द्र सिंह कण्डारी,चिन्तामणि सेमवाल,राजेश चमोली,दिनेश पैन्यूली,हंसलाल असवाल,बलवीर नेगी,एस.एस.राणा,गजेंद्र कण्डियाल, गोरासिंह पोखरियाल आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।*

You may have missed

Breaking News