November 3, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने आज ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।

1 min read

 

ऋषिकेश, दिनांक – 14 अक्टूबर 2025

 

ऋषिकेश कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने आज ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की।

 

भेंट वार्ता के दौरान विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश एक धार्मिक, पर्यटन एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नगरी है, जहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में नगर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारु बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित यातायात पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

विधायक ने कहा कि आस्था पथ, त्रिवेणी घाट अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस की नियमित गश्त को बढ़ाया जाए और संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं नशे के प्रसार पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोका जा सके।

 

डॉ. अग्रवाल ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात का उचित प्रबंधन और सतत निगरानी से किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है।

 

विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच समन्वय और संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो। उन्होंने कोतवाल भट्ट को आश्वस्त किया कि नगर के विकास और कानून व्यवस्था से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 

इस अवसर पर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने विधायक डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनप्रतिनिधि के सुझावों पर गंभीरता से अमल करेंगे और ऋषिकेश को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण नगर बनाने की दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

You may have missed

Breaking News