November 3, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने चन्द्रभागा नदी पर सरकार द्वारा खनन का कार्य अविलंब किया जाने की मांग की

1 min read

 

*सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक गोपालदत्त खण्डूडी की अध्यक्षता में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन केअध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि बैठक में संगठन के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि चन्द्रभागा नदी पर सरकार द्वारा खनन का कार्य अविलंब किया जाय। संगठन केअध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि संगठन पूर्व में भी चन्द्रभागा नदी पर खनन हेतु प्रस्ताव भेज चुका है।

बैठक को संबोधित करते हुए घनश्याम नौटियाल ने सरकार से मांग की कि चन्द्रभागा नदी पर बने ढालवाला व 14बीघा पुलों का नव निर्माण कर पुलों की ऊंचाई बढाई जाय ताकि बाढ में आये पेड पुल पर न अटकें। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने जानकारी दी कि प्रदेश संगठन द्वारा 31000 पेंशनरों को पुनः गोल्डन कार्ड योजना से जोडने का प्रस्ताव सरकार से कैबिनेट से पास कराने की मांग की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रचार सचिव मोहनसिंह रावत ने कहा कि प्रदेश संगठन का त्रैवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन माह नवम्बर में सम्पन्न कराने की तैयारी की जा रही है जिसमें मुनिकीरेती-ढालवाला से अधिक से अधिक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।*

*बैठक में नए सदस्यों विजय जोशी,मोहन लाल शाह एवं रूक्मणि नेगी द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहणने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूड़ी, खुशहाल सिंह राणा, गुरुप्र‌साद बिजल्वाण,जयपाल सिंह नेगी, जयन्तीप्रसादचमोली, भोला सिंह बिष्ट,शिवदयालउनियाल, प्रेमबहादुरथापा, कैलाशचंद्रपैन्यूली,विशालमणिपैन्यूली,शंकरदत्तपैन्यूली, सूरतसिंहरावत,कैलाशनाथगोस्वामी,राजेंद्रसिंहभंडारी,दिगम्बर वेदवाल,कमलसिंहचौहान विशालमणि ममगांई,कृष्णकुमार वर्मा,हर्षमणि गैरोला,भगवानसिंह सुरियाल,कुशलाप्रसाद भट्ट, दर्मियानसिंह रावत,जोतसिंह सुरियाल,जनार्दन उनियाल,देवेन्द्र जोशी, प्रेमसिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा गोरासिंह पोखरियाल पूर्णानंदबहुगुणा,सहदेवलाटियान, सोबनसिंह रावत,प्रेमसिंह मस्तवाल,रामेश्वरदयालवेदी, सुन्दरलाल चमोली,विन्दु आदि उपस्थित थे।*

You may have missed

Breaking News