द्वारीखाल ब्लाक स्थित परसूली खाल में दया किशोर बिन्जोला एवं धनीराम बिन्जोला द्वारा 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है
1 min read
पौडी जनपद द्वारीखाल ब्लाक स्थित परसूली खाल में दयाकिशोर बिन्जोला एवं धनीराम बिन्जोला द्वारा अपने पूज्य पिता स्व0 लोकानंद बिन्जोला एवं पूज्य माता स्व0 श्रीमती जशीदा देवी व स्व0 रजत बिन्जोला पुत्र दयाकिशोर के पुण्य स्मृति में 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर भागवतकथा के प्रथम दिवस कथा प्रवक्ता आचार्य विनोद कृष्ण कंडवाल के सानिध्य में कलश यात्रा का आयोजन धूम-धाम से किया गया।कलश यात्रा में दूर दराज गांवो से आये विभिन्न श्रद्धालुओ ने भाग लिया। कलश यात्रा में पण्डित विवेकानंद,प्रेम चंद्र बिन्जोला,ललित मोहन बडोनी,सुनील काला,राहुल,विक्की,सुधाकर बिन्जोला,सुनील, सुनीता देवी,रेखा,पूनम,नीलम देवी आदि अनेको सम्मलित हुए।