‘स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक संपन्न।‘‘
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 29 सितम्बर, 2025
आज सोमवार 29 सितम्बर को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के संबंध में विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा जन संवाद बैठक जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके पर स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले एक अभ्यर्थी एवं आगामी परीक्षा में शामिल होने वाले एक अभ्यर्थी द्वारा अपनी शंकाएँ एवं प्रश्न सीधे एसआईटी के समक्ष रखे गये।
पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने बताया कि 4जी/5जी जामर, ‘‘नीली चेयर‘‘ जैसी भ्रामक खबरों की सच्चाई भी जांच के दायरे में ली गयी है। साथ ही जांच में साइबर विभाग को भी शामिल किया गया है, ताकि किसी भी तरह से शक की संभावना न बनी रहे। उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को, कोई भी सूचना या शंका हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9027083022 या ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त मामले को लेकर परीक्षार्थियों के हित में निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
बैठक में एसआईटी से सीओ डालनवाला अंकित कंडारी, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, सीओ ओशिन जोशी मौजूद रहे।