November 3, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विश्व पर्यटन दिवस 2025 पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष अभियान”

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 27 सितंबर, 2025

विश्व पर्यटन दिवस 2025 के शुभ अवसर पर पर्यटन विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठों — श्री सुरकंडा देवी मंदिर, कुंजापुरी देवी मंदिर, चन्द्रबदनी देवी मंदिर, टेहरी झील एवम ऋषिकेश गंगा नदी के तट में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

इस अभियान में मंदिर समितियों, व्यापार मंडल, स्थानीय व्यवसायियों, एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) परियोजना, गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति एवम राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयासों से लगभग 30 कुंतल कचरा एकत्रित कर उसका सुरक्षित निस्तारण किया गया।

 

विश्व पर्यटन दिवस 2025 की निर्धारित थीम “Tourism and Sustainable Transformation” के अंतर्गत कोटी कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्वच्छ पर्यटन के महत्व पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।

 

इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने कहा कि हमें अपने सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से न केवल श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुविधा मिलती है बल्कि क्षेत्र की छवि भी उज्ज्वल होती है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंकें बल्कि उसे निर्धारित डस्टबिनों में ही डालें।

 

सोबत राणा ने आगे बताया कि पर्यटन स्थलों पर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सौजन्य से निरंतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही जगह-जगह डस्टबिन लगाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता स्थायी रूप से बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल विश्व पर्यटन दिवस की थीम को सार्थक करता है बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से यह संदेश भी देता है कि स्वच्छता ही सतत पर्यटन का आधार है।

 

इस अवसर पर दरमयान सिंह नेगी, संजय, बलवंत, उम्मेद सिंह राणा, संदीप पंवार, विपिन चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

 

You may have missed

Breaking News