पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया।
1 min read
ऋषिकेश 25 सितंबर 2025 ।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
रेलवे रोड स्थित अंबेडकर पार्क में पौधारोपण कर डा. अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के वंचित, गरीब और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए जीवनभर कार्य किया। उनकी शिक्षाएं और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।
डा. अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और अंत्योदय के संकल्प को राज्य की विकास नीति की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, दीपक बिष्ट, देवदत्त शर्मा, बृजेश शर्मा, राजू नरसिम्हा, नंद किशोर जाटव, प्रदीप कोहली, अविनाश भारद्वाज, राधे जाटव आदि उपस्थित रहे।