November 9, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

लोक कल्याण मेले में दी गयी स्वनिधि योजना की जानकारी

1 min read

*सूचना/पौड़ी/24 सितंबर 2025:*

नगर पंचायत सतपुली के सभागार में बुधवार को लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने किया।

 

आयोजित लोक कल्याण मेले में शहरी विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान शहरी विकास विभाग के सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने उपस्थित स्ट्रीट वेंडर और बैंक अधिकारियों को स्वनिधि से समृद्धि एवं डिजिटल लेन-देन के महत्व पर जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने मेले में तीन लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अपलोड किये। सिटी मैनेजर ने बताया कि स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह योजना बेहद लाभकारी है। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने की अपील की। वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूनम ने स्ट्रीट वेंडरों को योजना का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर चंद्रशेखर बडोनी, प्रदीप शर्मा सहित स्ट्रीट वेंडर, स्वयं सहायता समूह व अन्य उपस्थित थे।

 

 

You may have missed

Breaking News