September 13, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

आवाज़ साहित्यिक संस्था एवं गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान मे राजभाषा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

1 min read

आवाज़ साहित्यिक संस्था एवं गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला मुनिकीरेती के संयुक्त तत्वावधान मे हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा कवि सम्मेलन,एवं पुस्तक विमोचन एवं आवाज़ साहित्यिक रत्न सम्मान 2025 —

आवाज़ साहित्यिक संस्था एवं गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला मुनिकीरेती के संयुक्त तत्वावधान मे राजभाषा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर होटल चंद्रा पैलेस ढालवाला में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा यह निर्णय दोनों समितियों के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित बैठक में किया गया ,

इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि इस वर्ष समिति हिन्दी दिवस को बाल कवियों की बाल मन की गहराइयों में निकले शब्द मोतियों को मंच देने का कार्य किया जाएगा इसके लिए विभिन्न विद्यालयों से संपर्क किया गया है कि जो छात्र छात्राएं कविता लेखन की जिज्ञासा रखते हैं उन्हें कविता पाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा ।

समिति के संरक्षक एवं गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष आसाराम व्यास  ने अपने उद्बोधन में कहा कि दोनों समितियों द्वारा यह आयोजन संयुक्त रूप से किया जाएगा जो संपूर्ण लोगों में साहित्य संस्कृति के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने का कार्य करेगा ।

आवाज़ साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष अशोक शर्मा क्रेजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अवसर पर बाल कविता संग्रह *दादा जी की साइकिल* का विमोचन उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आदरणीय सुबोध उनियाल जी, एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य प्रतिभाओं के कर कमलों द्वार किया जाएगा ।

आवाज़ साहित्यिक संस्था के डिजिटल कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने बताया कि इस समारोह में शिक्षाविद् साहित्यकार स्व द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज़ साहित्यिक रत्न सम्मान 2025 जाने माने साहित्यकार को दिया जाएगा जिसकी घोषणा तत्काल कार्यक्रम स्थल पर ही की जाएगी ,यह सम्मान 2005 से लगातार साहित्यकार लोक भाषा, लोक संस्कृति के संवाहकों को दिया जाता है इससे पूर्व कई उत्कृष्ट ख्यातिलब्ध प्रतिभाओं को यह आवाज़ साहित्यिक रत्न सम्मान दिया गया जिसमें आलोक प्रभाकर , डॉ आशा जुगलान, डॉ सविता मोहन , डॉ जग्गू नौडियाल जी डॉ कविताभट्ट शैल पुत्री, देवेंद्र दत्त सकलानी जी ,वंशीधर पोखरियाल जी, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी, ओम बधानी जी , स्व रामप्रसाद डंगवाल जी, आदि को दिया गया है।

बैठक में सम्मानित आसाराम व्यास , अशोक क्रेजी ,विशालमणि पैन्यूली , गजेन्द्र सिंह कंडियाल , सुरेन्द्र सिंह भंडारी , महिपाल विष्ट  , आचार्य संतोष व्यास , धनीराम विंजोला  प्रवीण व्यास  , आदि उपस्थित रहे।

More Stories

You may have missed

Breaking News