September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

06 गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये मंत्री ने दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/08 मई 2025ः*

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दूसरे दिन पैठाणी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने पैठाणी क्षेत्र के छः दूरस्थ गांवों कुवाखरक, कांडा, बरतोली, घंडियाली, इज्जर और भरीक को सड़क से जोड़ने को लेकर बैठक की।

 

मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि 11 किलोमीटर प्रस्तावित सड़क के लिए डीपीआर का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और वन स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य पूर्ण होने पर इन छः गांवों के 100 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पैठाणी में 5 लाख रुपये की लागत से भवन मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया तथा इंटर कॉलेज स्योली तल्ली में चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास भी किया। वहीं गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के अंतर्गत पैठाणी रेंज में नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया गया।

 

इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम राज रौथाण, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विजय रौथाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद रावत, वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी, नरेंद्र नेगी, नरेंद्र रावत, शिवचरण नौडियाल, डब्बल सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Breaking News