December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

निदेशक ने किया पाबौ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, ग्रामीण विकास पर दिया जोर

1 min read

*सूचना/पौड़ी/ 27 अप्रैल, 2025:*

निदेशक अर्थ एवं संख्या सुशील कुमार ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन विकास खण्ड पाबौ की ग्राम पंचायतों छानी, कोटली तथा भटिगांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायज़ा लिया और ग्राम कोटली के बीआरसी मीटिंग हॉल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी व समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

 

निदेशक ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभागों की योजनाओं को अपनाते हुए अपनी आर्थिकी स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी कहा कि वे अपने खेतों को बंजर न छोड़ें और विभागीय सहयोग से खेतीबाड़ी व उद्यान कार्यों को अपनाकर अपनी आजीविका सुदृढ़ करें।

इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट के समाधान हेतु पेयजल टैंक निर्माण और सौर ऊर्जा लाइट्स की मांग रखी। निदेशक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पौड़ी व एबीडीओ पाबौ द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण तथा ग्राम्य विकास विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। निदेशक ने ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझावों को आगामी योजनाओं में सम्मिलित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

निदेशक अर्थ एवं संख्या ने निरीक्षण के दौरान ग्राम छानी में विधायक निधि एवं मनरेगा से हो रहे रास्ता निर्माण, पेयजल स्रोत निर्माण व प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम कोटली में सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल योजनाओं तथा विकास खण्ड पाबौ हेतु जिला योजना से निर्मित मार्गों की समीक्षा की गई। ग्राम ग्वाड़ीगाड़ में मत्स्य विभाग द्वारा निर्मित तालाबों का भी अवलोकन किया गया।

 

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या टीएस अन्ना, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मंडल चित्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत रावत, अरविंद मिश्रा, अरविंद सैनी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक, ग्राम पंचायत कोटली के प्रशासक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

You may have missed

Breaking News