September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न।‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 26 अपै्रल, 2025

शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न/ समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में नहीं लाया गया। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं नीतियों के बेहत्तर प्रचार-प्रसार को लेकर पत्रकारों एवं अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये।

 

पत्रकार सदस्यों द्वारा जनपद में निर्माणाधीन बड़े विकास योजनाओं का प्रेस का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करवाने, प्रेस लिखे वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने, विभिन्न अवसरों पर प्रेस हेतु अलग से बैठने एवं बाइट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, विभिन्न विभागों द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों के बीजक रेटकार्ड के आधार पर भुगतान करने आदि मांगे रखी गई। जिलाधिकारी ने एएसपी को वाहनों से प्रेस स्टीकर हटाने तथा जिला सूचना अधिकारी को सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

 

इससे पूर्व जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा द्वारा अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं से अवगत कराया गया तथा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया गया।

 

बैठक मंे सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, समिति के सदस्य एएसपी जे.आर. जोशी, संवा. नवोदय टाइम्स मुकेश रतूड़ी, संपा. सा. गढ़ गौरव दर्शन विजयपाल राणा, संपा. सा. द मिततल एक्सप्रेस अंकित मित्तल, सूचना कार्यालय से एडीआईओ भजनी, कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी उपस्थित रहे।

 

 

 

Breaking News