September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

आगामी चारधाम यात्रा के सरल एवं सुचारू संचालन हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 25 अप्रैल,

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए सड़क सुरक्षा के शेष बचे कार्यों को लेबर एवं मशीन को बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती एवं ईओ नगर पंचायत तपोवन को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने को कहा गया। जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी से चेक पोस्ट पर चेकिंग हेतु लगाए गए स्टाफ की जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस को लेकर प्लान बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।

 

एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला पंचायत के अधिकारी को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करवाने तथा कूड़े को डंपिंग जोन में ही भेजने को कहा गया। इसके साथ ही सूचना विभाग को मीडिया में प्रसारित गलत खबरों का तुरंत खंडन करने के साथ ही यात्रियों के सुखद अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करने को कहा गया। संबंधित विभाग को होटल/रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट, रोड पर अतिक्रमण, पेयजल के लिए वाटर एटीएम, हैंडपंप के पास साफ़ सफाई, शौचालय की साफ़ सफाई आदि को लेकर निरीक्षण करते रहने को कहा गया।

 

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए के पाण्डेय, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई नरेंद्रनगर, कमल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Breaking News