September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

‘‘जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 24 अपै्रल, 2025

गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सभागार नई टिहरी में जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) की प्राप्ति हेतु बैठक आहूत की गई। इस मौके पर अवगत कराया गया कि जनपद की तीन संस्थाओं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, हिम विकास स्वायत संस्था एवं टी.एच.डी.सी.लि. टिहरी को उत्कृष्ठ कार्यो हेतु एस.डी.जी. गोलकीपर पुरष्कार से सम्मानित किया गया।

 

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने लक्ष्यों को और बेहत्तर बनाने को कहा गया। साथ ही कार्मिकों एवं अन्य संसाधानों की कमी को लेकर अवगत कराने तथा पोर्टल पर सही जानकारी अपलोड करने को कहा, ताकि जनपद टिहरी के रैंक में सुधार हो सके। बैठक मंे सतत् विकास लक्ष्यों में (बीस सबसे अच्छे और सबसे खराब) संकेतकों की चर्चा की गई तथा खराब संकेतकों में सुधार लाने को कहा। उन्होंने एस.डी.जी. के सभी नोडल व सह नोडल अधिकारियों को सकेंताकों की प्रगति रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि रिपोर्ट की अशुद्धियां दूर की जा सके।

 

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा ने एस.डी.जी. के 17 लक्ष्यों को बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनपद के सर्वागींण विकास के लिए सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर सतत् विकास लक्ष्यों के संकेतांकों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करने होंगे, जिन क्षेत्रों में जनपद पिछड़ रहा है, उन्हें अग्रणी बनाने के लिए योजनाओं का अधिक प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन करने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।

 

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, संस्थापक प्रज्ञा फाउंडेशन श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित, अध्यक्ष भारतीय ग्रामोत्थान संस्था अनिल चंदोला, अध्यक्ष हिम विकास स्वायत्त संस्था अनिल रमोला, डीडीओ मो. असलम, डीपीओ संजय गौरव, डीएसओ मनोज डोभाल सहित अन्य अधिकारी एवं एनजीओ के लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Breaking News