September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मुलाकात की

1 min read

 

 

ऋषिकेश 22 अप्रैल 2025 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मुलाकात की। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने चारधाम यात्रा, अतिक्रमण, कानून व्यवस्था सहित तहसील में प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के लिये निर्देशित भी किया।

 

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा अगले माह में प्रारंभ होने जा रही है, राज्य सरकार के पास तीर्थयात्रियों के पंजीकरण दिनोंदिन हो रहे हैं। कहा कि चारधाम यात्रा में अव्यवस्था न फैले, इसके लिये संयुक्त रूप से विभागों और पुलिस टीम को निर्देशित कर व्यवस्था बनाएं। इसके अलावा यात्राकाल में अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है, इसके लिये रूपरेखा तैयार करें।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि आगामी मानसून के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करें। जिससे मानसून काल के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में समस्या आए, तो त्वरित उनका समाधान हो सके। इसके लिये कॉल सेंटर, सभी प्रकार के बाढ़ के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरणों की जांच कर ली जाए।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था पर भी जोर दिया। कहा कि यात्राकाल प्रारंभ होने के अलावा नगर में कानून व्यवस्था पटरी पर रहे, इसका विशेष ध्यान रहें। कहा कि चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाएं न घटित हो, इसके लिये भी कार्ययोजना तैयार करें। कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिये रोडमैप बनाकर कार्य करें।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि तहसील परिसर पर अक्सर अव्यवस्थाओं की बात सामने आती है, अधिकारी सीट पर नहीं मिलने सहित आय प्रमाण पत्र जैसे कार्य समय पर पूर्ण किये जाएं, कहा कि ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था बनाए जिससे धामी सरकार के सरलीकरण से समाधान तक कार्य हों।

Breaking News