December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

23 अप्रैल को गाड़ू घड़ा यात्रा श्री शत्रुघ्नन मन्दिर में भक्तों के दर्शनार्थ रात्रि पड़ाव करेगी-महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य

1 min read

 

मुनि की रेती, भगवान बद्रीविशाल को चढ़ने वाले तेल कलश याने गाड़ू घड़ा 23 अप्रैल को नरेंद्रनगर राज दरबार से श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पँचायत द्वारा भगवान बद्रीनाथ के लिये प्रस्थान कर प्रथम दिवस 5 बजे भगवान राम के सबसे छोटे भाई शत्रुघ्न मंदिर में भक्तों के दर्शनार्थ, माँ गङ्गा आरती ओर कीर्तन के मध्य रात्रि प्रवास करेगा।ये जानकारी मंदिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने देकर सभी माँ गङ्गा ओर बद्रीनारायण भक्तों को इसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

आज माँ गङ्गा आरती के अवसर पर एक मुलाकात के दौरान महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य ने जानकारी देते हुये कहा कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को गाड़ू घड़ा का रात्रि प्रवास मन्दिर में रहेगा जँहा इस यात्रा की टीम का स्वागत सत्कार कर वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना ओर गङ्गा आरती सहित भक्ति रस का आनन्द भक्तों को कराया जाना है। 24 अप्रैल को प्रातः पूजा दर्शन एवम खीर का भोगोपरांत प्रसाद वितरण के बाद गाड़ू घड़ा को अगले प्रवास हेतु विदा किया जाना है।उल्लेखनीय है कि इस बार बद्रीनारायण मन्दिर के कपाट 4 मई को भक्तों के दर्शन हेतु खोले जाने है और पहली पूजा भगवान बद्रीनारायण को चढ़ने वाले तेल जिसको राजदरबार में सुहागिन स्त्रियाँ बड़ी सुचिता ओर नियमो का पालन के तिल का तेल पिरोने का कार्य करती है फिर इसी तेल से ज्योत प्रज्वलित की जाती है।

महन्त जी ने कहा कि सनातन सँस्कृति को बढ़ाने के लिये जो लोग भगवान के दर्शन बद्रीनाथ नही जा पाते है उन्हें जरूर इस गाड़ू घड़ा दर्शन का लाभः लेना चाहिये।आज माँ गङ्गा आरती में भारी संख्या में विदेशी मेहमान भक्ति में लीन देखे गए।इस अवसर पर मधुलिका द्विवेदी, सुनील कपरूवान , सुभाष डोभाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धक राजपाल सिंह सहित भारी संख्या में गङ्गा भक्त उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News