टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर नई टिहरी की कु. कनकलता 495 (99 प्रतिशत) अंकों के साथ जनपद में प्रथम तथा प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रही, जबकि इण्टर की परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर चम्बा की कु. मनीषा नेगी 477 (95.40) अंको के साथ जनपद में प्रथम तथा प्रदेशभर में 13 वें स्थान प्राप्त किया
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 19 अपै्रल 2025,
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा इण्टर 88.38 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर नई टिहरी की कु. कनकलता 495 (99 प्रतिशत) अंकों के साथ जनपद में प्रथम तथा प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रही, जबकि इण्टर की परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर चम्बा की कु. मनीषा नेगी 477 (95.40) अंको के साथ जनपद में प्रथम तथा प्रदेशभर में 13 वें स्थान प्राप्त किया। इसके साथ हाई स्कूल परीक्षाफल में 13 परीक्षार्थी मेरिट सूची में शामिल हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल वर्ष-2025 की परीक्षा में 92.55 प्रतिशत के साथ 8वें स्थान पर रहा जबकि वर्ष 2024 में 11वें स्थान पर था जो कि विगत वर्ष से 4.92 प्रतिशत की वृद्वी है वहीं इण्टर वर्ष-2025 की परीक्षा में 88.38 प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर रहा जबकि वर्ष 2024 में 7वें स्थान पर था जो कि विगत वर्ष से 4.60 प्रतिशत की वृद्वी है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि टिहरी गढ़वाल ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिट में परीक्षाफल की राज्य रैंकिंग में बेहतरीन प्रगति की है। बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि में संख्यात्मक एवं गुणात्मक आयाम के लिए सभी शिक्षकगण अपने प्रयास और अमूल्य सहयोग के लिए बधाई के पात्र है। ऐसे ही ज्ञान के क्षेत्र में बच्चों का मार्गदर्शन करते रहे।