देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के शिक्षा संकाय विभाग से B.Ed. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एम0आईं0टी0 ढालवाला, ऋषिकेश में शैक्षिक भ्रमण किया।
1 min read

दिनांक 19 अप्रैल 2025 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के शिक्षा संकाय विभाग से B.Ed. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एम0आईं0टी0 ढालवाला, ऋषिकेश में शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण हेतु आए हुए विद्यार्थियों का संस्थान के निदेशक रवि जुयाल जी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शैक्षिक भ्रमण के दौरान B.Ed. कर रहे छात्र अध्यापकों को उनके भावी भविष्य हेतु पाठ्यक्रम एवं पाठ्यसहगामी क्रियायो के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिक्षा संकाय से अंशु यादव, राजेश चौधरी, आशुतोष बछेती, योगेश लखेरा एवं शिल्प कुकरेजा, डॉ०प्रेम प्रकाश पुरोहित एवं डॉ० रितेश जोशी ने अपना अभूतपूर्व मार्गदर्शन प्रदान किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आए हुए प्राचार्य में डॉ०सद्दबुद्दि जी ने अपने विचार रखे।

