पेयजल सम्बन्धी धरने पर बैठे देवप्रयाग के भरपूर पट्टी वासियों का धरना हुआ समाप्त।
1 min readसु. वि./टिहरी/दिनांक 09 अप्रैल, 2025
दिनांक 06 अप्रैल 2025 से भरपूर पटटी के लोगों की मांग थी कि जल निगम देवप्रयाग द्वारा नई भरपूर पम्पिंग पेयजल योजना के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गतिमान कार्यों को यथाशीघ्र करवाये जाए तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत भरपूर पम्पिंग के कार्यों के निगरानी हेतु समिति गठित की जाए।
इस पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा उनकी मांग पर कार्यो में तेजी लाने तथा भरपूर पम्पिंग के कार्यो की निगरानी हेतु समिति गठित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आज दिनांक 09.04.2025 को भरपूर पट्टी के लोगों द्वारा अपना धरना समाप्त कर दिया है।