September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तीर्थनगरी के चिकित्सकों को सम्मानित किया।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 07 अप्रैल 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तीर्थनगरी के चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि उन्हें सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

 

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. हरीश द्विवेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रंजन राणा, जर्नल सर्जन डा. अश्विनी कंडारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका गोयल, ईएनटी विशेषज्ञ डा. डीपी रतूड़ी, सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अमित अग्रवाल, डॉ सेरोन कंडारी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 07 अप्रैल 1950 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी शुरूआत की। उस दौर में कई देश महामारी, कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे थे। ऐसे में एक वैश्विक संस्था की जरूरत महसूस की गई, जो सभी देशों के लिए स्वास्थ्य नीतियां बना सके। उन्होंने कहा कि सेहत ही सबसे बड़ी पूंजी है, जब भी सेहत में दिक्कत महसूस होती है, तो यही चिकित्सक पृथ्वी पर भगवान के रूप में मौजूद रहकर रक्षा करते हैं।

 

डा. अग्रवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य की इस वर्ष की थीम स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य रखी गया है। यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है। इसका मकसद यह बताना है कि गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उसके बाद की देखभाल के दौरान अच्छी सेवाओं की कितनी जरूरत है, ताकि मां और नवजात शिशुओं की मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके।

 

इस अवसर पर सुमित तिवाड़ी, नवीन शर्मा, सौरभ रावत, दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे।

Breaking News