September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

गढ़वाल मण्डल विकास निगम का 12 सदस्यीय दल केदारनाथ धाम के निरीक्षण हेतु रवाना हुआ

1 min read

 

 

मुनि की रेती, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा महाप्रबंधक पर्यटन दयाशंकर सरस्वती के निर्देशन में सहायक प्रधान प्रबन्धक एस पी एस रावत ने 12 सदस्यीय दल का गठन कर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग से परमिट प्राप्त कर केदारनाथ धाम मौके पर मरम्मत ओर रखरखाव के कार्यो की जाँच के अपनी तकनीकी और गैर तकनीकी रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित कर केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने से पहले पर्यटकों हेतु सभी सुविधाएं सुचारू करने की पहल है।

इस 12 सदस्यीय टीम में तकनीकी और गैर तकनीकी सदस्यो को शामिल किया गया है जिनमे क्षेत्रीय प्रबन्धक गिरवीर सिंह रावत के नेतृत्व में सुरेश पँवार कोडिनेटर, लक्ष्मी प्रसाद जोशी सहायक प्रबन्धक,विनोद पँवार, प्रदीप रावत, भगवान सिंह, भागवत सिंह पंवार, गजेंद्र सिंह , देवेंद्र सिंह प्रभारी प्रबन्धक, आयुष बिष्ट अवर अभियंता , धनपाल सिंह नेगी, महेश कुमार अभियंत्रण अनुभाग शामिल है।टीम को भारी बर्फ की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।टीम के सदस्य आज कठिन दौर के वावजूद केदारनाथ धाम पहुँच चुके है।टीम हर पहलू की गहनता से जाँच कर अपनी रिपोर्ट जल्द मुख्यालय को कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी।

Breaking News