September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिलोक रोड़ पर पसरा मेटेरियल एवं अवैध पार्किंग सहित आवारा पशुओं के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना

1 min read

मुनि की रेती, मुनि की रेती गढ़वाल मण्डल विकास निगम ऋषिलोक होटल मार्ग पर एक प्राइवेट फर्म द्वारा बन रहे अपने जगह को चारों तरफ से टीन आदि से कवर कर लोहे की सरिया डाल कर अतिक्रमण कर निकट पुलिस चौकी के होते हुए भी नियमो की धज्जियां ओर स्थानीय जन सहित आने वाले पर्यटकों की अनदेखी की जा रही है।

इस रोड का हाल इस कदर बुरा है कि सड़क के दोनों किनारे लोगो ने अपने व्यवसायिक ओर निजी वाहनों को खड़ा कर इस सार्वजनिक रोड़ को पार्किंग में तब्दील कर दिया है।वही स्थानीय दो पहिया वाहन किराए में पर्यटकों को उपलब्ध कराने वाले व्यवसायी भी अपने स्कूटर, मोटर साइकिल खड़ी कर मार्ग में भयानक दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है।इस सम्बंध में मित्र पुलिस कैलाश गेट चौकी की नाक के नीचे ये सब होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने को काफी है।

कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास इस प्रकार का मैटेरियल खुले सड़क पर लोहे की राड डालकर लोगो की जान को खतरा पहुंचाने ओर इस मार्ग पर नगर का नामचीन आश्रम कैलाश , पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक, वन सरंक्षण कार्यालय, वनविभाग , जलागम, कृषि विभाग, क्रेजी रोड आदि के हजारों लोग इस सड़क का प्रतिदिन प्रयोग करते है।परन्तु नियमो की परवाह किये मार्ग में इस प्रकार का अतिक्रमण, अवैध पार्किंग ओर दो पहिया वाहनों को किराए में देने वालों समेत राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपने वाहन ओर उसके ऊपर राफ्ट डालकर इस मार्ग को दोनों तरफ से अतिक्रमण कर यँहा आने वाले लोगो को मुसीबत पैदा कर उन्हें कभी भी हादसे का शिकार होना पड़ सकता है।इस सम्बंध में पुलिस, नगर पालिका प्रशासन दोनों जिम्मेदार है अगर इस मार्ग में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी असली जिम्मेदारी पुलिस और नगर पालिका परिषद की होगी।

Breaking News