September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जल जीवन मिशन के कार्यों को 30 अपै्रल तक पूर्ण करें अधिकारी।‘‘

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 28 मार्च 2o25

शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम को गांवों में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने, प्रतिदिन रेण्डमली फोन कॉल कर चेक करने तथा कार्याें की नियमित रिर्पोटिंग करने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन कार्याें की एनओसी प्राप्त हो चुकी है, उनकी थर्ड पार्टी से जांच करवाई जायेगी। उरेडा अधिकारी को सेंदरी चौरास में खराब लाइटों का शीघ्र ठीक करवाने को कहा गया।

देवप्रयाग विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आम जनमानस के लिए बनाई गई और इसका लाभ आम नागरिक को समय से मिलना चाहिए। उन्हांेने हिण्डोलाखाल पम्पिंग पेयजल योजना, चौरास पेयजल योजना, लक्ष्मोली-हडिमधार पेयजल योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करते हुए गांवों मंे पानी उपलब्ध कराने को कहा। पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को 30 अपै्रल तक का पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने चमियाड़ी, सिरणी, दंदेली, पलेठी, सिंदरी आदि गांवों में पेयजल समस्या को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र मंे रहकर सभी योजनाओं के अन्तर्गत सभी टैंक, बेकअप पम्प आदि कार्य शीघ्र बनाने को कहा। कार्यों को समय से पूर्ण न करने वालों पर पैनल्टी तय कर उनका कार्य विस्तार न किये जाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि आस्थापथ चौरास में प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम संदीप कश्यप, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम टिहरी सतेन्द्र, जिला उरेडा अधिकारी एस.एस. मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News