December 26, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

1 min read

*सूचना/26 मार्च 2025 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अकरम अली की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घंडियाल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नालसा थीम गीत *”एक मुठ्ठी आसमान”* के प्रसारण के साथ किया गया।

बुधवार को आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अकरम अली ने कानूनी एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी देते हुए सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015, मानव तस्करी, ट्रांसजेंडर अधिकार, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, जमानत बांड, वारंट, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, तथा साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की।

इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीण विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता की उपलब्धता, सेवाओं की प्रभावशीलता तथा आमजन को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।

सचिव डालसा अकरम अली के नेतृत्व में सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत मुख्य बाजार घंडियाल में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टॉक पंजिका में दवाइयों का सही अंकन न होने तथा एक्सपायरी दवाइयों के उचित निस्तारण की व्यवस्था न होने पर संबंधित दुकानदारों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी देते हुए दवा विक्रेताओं को नियमानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

*DIPR PAURI GARHWAL*

Breaking News