September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।

1 min read

ऋषिकेश 23 मार्च 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान अनेक चुनौतियों सामने आईं, लेकिन धामी सरकार ने उनका जनता के बीच खड़े होकर सामना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कथन के अनुसार ही उत्तराखण्ड प्रगति कर रहा है। निश्चित तौर पर यह दशक उत्तराखण्ड का होगा।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डा. अग्रवाल ने तीन वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि भाजपा की सरकार वापसी नहीं कर पाएगी। क्योंकि इस तरह की परिपाटी नहीं रही है। मगर जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर फिर से राज सौंप दिया। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां आईं, लेकिन सरकार ने धरातल पर जाकर उसका सामना किया। डा. अग्रवाल ने रैणी, सिल्क्यारा, केदार घाटी से लेकर हालिया माणा की आपदा का भी जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अपनी जनता के साथ डटकर खड़ी रही और आपदा से संकट से सभी को बाहर निकाला।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 में जिस विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्तराखण्ड पूरी सामर्थ्य से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी), भू-कानून, नकल विरोेधी, दंगा नियंत्रण जैसे कानून जनहित में लिये गए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण सहित लखपति दीदी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से मातृ शक्ति के कल्याण के लिए ठोस कदम आगे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रवासी उत्तराखण्डियों के सम्मेलन केे माध्यम सेे प्रवासियों को राज्य के साथ जोड़ा गया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य का पूरे देश में 13वां स्थान पर आना सुखद संकेत है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो या जी-20 बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड को इन आयोजनों से दूरगामी लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में देश में पहला स्थान महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष मेें राज्य का सालाना बजट एक लाख करोड़ को पार कर जाना बताता है कि चुनौतियों के बावजूद हम सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं। डा. अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेलो के आयोजन से जुड़ी सफलता की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने चारधाम यात्रा, शीतकालीन यात्रा समेत राज्य के कई स्थानों पर पहुंचकर पर्यटन विकास में अभूतपूर्व योगदान किया।

इस अवसर पर मेयर शंभू पांसवान, दिव्या बेलवाल, गीतांजलि जखमोला, चंद्रकांता बेलवाल, अंजना चौहान, बबीता रावत, रामचंद्र जोशी, दीपक जुगलान, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, जगदंबा सेमवाल, प्रताप सिंह राणा, रघुनाथ सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह राणा, सागर गिरी, मनोज शर्मा, राकेश जोशी, राधा जोशी, शंकर खंतवाल, गणेश रावत, राजेश जुगलान, पंकज पाल, विजय शर्मा, सोनी रावत, वीरेंद्र प्रसाद, सुनील रयाल, जिंदर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Breaking News