समस्त विकासखण्डों में दिनांक 23 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक स्वास्थ्य शिविर/दिव्यांग शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।”
1 min readसू.वि./टिहरी/दिनांक 21 मार्च, 2025
“सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहत जनपद टिहरी के समस्त विकासखण्डों में दिनांक 23 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक स्वास्थ्य शिविर/दिव्यांग शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि जिला चिकित्सालय बोराडी तथा उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर के विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा विशेषज्ञ सेवाएं तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2024 को राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराडी नई टिहरी, 24 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय थत्यूड, 25 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय थौलधार (कंडीसौड), 26 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय फकोट, 27 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर, 28 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय घनसाली, 29 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय प्रतापनगर तथा 30 मार्च, 2025 को विकासखण्ड मुख्यालय देवप्रयाग में शिविर आयोजित किए जाएंगे।