यूसीसी में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो : डीएम*
1 min read
*सूचना/पौड़ी/ 19 मार्च, 2025:*
*जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से ली बैठक, दिए निर्देश*
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों का विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुए हैं वे जल्द यूसीसी में विवाह पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण की जानकारी ली। यूसीसी में विवाह पंजीकरण की न्यून प्रगति पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों को वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कार्मिकों द्वारा अभी तक यूसीसी में विवाह पंजीकरण नहीं करवाया है वह एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर अपने अपने क्षेत्र के 200-200 ग्रामीणों के यूसीसी में विवाह पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। वहीं शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में 500 और स्वास्थ्य विभाग को 100 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।