पूर्व सैनिक एंव सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/अर्द्धसैनिक/पुलिस बल में भर्ती हेतु निशुल्क “भर्ती पूर्व प्रशिक्षण ” दिनांक 07 अप्रैल 2025 से दिया जायेगा
1 min readसू.वि./टिहरी/दिनांक 19 मार्च 2025
पूर्व सैनिक एंव सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/अर्द्धसैनिक/पुलिस बल में भर्ती हेतु निशुल्क “भर्ती पूर्व प्रशिक्षण ” दिनांक 07 अप्रैल 2025 से दिया जायेगा इस बात की जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबी पुन (से. नि.) ने दी ।
उन्होंने बताया कि भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदेश में दो स्थानों में दिया जायेगा जिसमें गढ़वाल मण्डल के प्रशिक्षणार्थीयों हेतु सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, देहरादून के अन्तर्गत पुराना बूचडी में एवं कुमाँऊ मण्डल के प्रशिक्षणार्थीयों हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अल्मोडा के अन्तर्गत हवलबाग में स्थान निर्धारित किये गये हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद टिहरी के इच्छुक युवा अभ्यर्थी दिनांक 31 मार्च 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय टिहरी में अपना नाम दर्ज करवा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष न०-01376234145 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।