September 18, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों में अधिकांश का किया निराकरण’’

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 17 मार्च 2025

कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में आये फरियादियों की शिकायत को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुना तथा कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। इस मौके पर जन समस्याओं सम्बन्धी शिकायत/मांग पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण, विद्युत एवं पुलिस विभाग आदि से संबंधित थे।
जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी विपिन जैन व अन्य लोगो द्वारा शिकायत की गयी कि सेक्टर 5ए बौराड़ी में भवन संख्या बी-75 के समीप किसी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरोध किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को राजस्व टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सभा गुनोगी (बमुण्ड) नरदेव कोठारी द्वारा बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। टिहरी नगर पथरी हरिद्वार के प्रताप सिंह खरोला द्वारा कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि का कब्जा दिलाये जाने की मांग पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम जाखणी तहसील प्रतापनगर निवासी अमित सेमवाल द्वारा सड़क कटान से घर के आंगन के पुश्ते को हुई क्षति की मरम्मत करने की मांग पर ईई लोनिवि बौराड़ी को स्थालीय जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम ग्वाड़ पांगरखाल निवासी अदित्य भारती द्वारा ज्ञानसू-बुडोगी मोटर मार्ग पर अवैध रूप से पत्थर निकाले जाने की शिकायत पर ईई लोनिवि चम्बा को जांच करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला सेक्टर, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियां आदि को लेकर समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम एके पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News